विविध

हिमाचल में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए गठित होगा समर्पित निवेश प्रोत्साहन एवं सुगमता ब्यूरो: सुखविंदर सिंह सुक्खू

 

 

 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार सायं यहां आयोजित उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश को निवेश का मुख्य गंतव्य बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में एक समर्पित निवेश प्रोत्साहन एवं सुगमता ब्यूरो का गठन किया जाएगा। इस ब्यूरो के माध्यम से सभी स्वीकृतियां समयबद्ध ढंग से प्रदान की जाएंगी, जिससे राज्य में निवेश की गति को और बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ब्यूरो उद्योग, पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण, आयुर्वेद, सूचना प्रौद्योगिकी एवं आईटीईएस, ऊर्जा तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षण संस्थानों इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन सुविधा उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस ब्यूरो के संचालन के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऊना में स्थापित होने वाले बल्क ड्रग पार्क के विकास, एवं संचालन के लिए भी रणनीतिक निवेशक के चयन की प्रक्रिया पूर्ण करने तथा इसके लिए सलाहकार की शीघ्र नियुक्ति के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

बैठक में प्रधान सचिव, उद्योग आर.डी. नज़ीम ने प्रस्तावित निवेश प्रोत्साहन एवं सुगमता ब्यूरो के गठन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित ब्यूरो के माध्यम से 10 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को अनुमोदन एवं स्वीकृतियां प्रदान की जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि ब्यूरो में सभी मुख्य विभागों के वरिष्ठ विशेषज्ञों को प्रतिनियुक्ति आधार पर तैनात किया जाएगा ताकि सभी स्वीकृतियां समयबद्ध प्रदान की जा सकें।

निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर आई.टी. पार्क के लिए स्थल चयन के उद्देश्य से विभाग के अधिकारियों के एक दल ने धर्मशाला तथा आस-पास के क्षेत्रों का दौरा किया है।

बैठक में उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close