विशेष

HRTC कंडक्टरों की आवाज़ बुलंद—वेतन विसंगति हल न होने पर यूनियन सख्त, सरकार से तुरंत एक्शन की मांग

No Slide Found In Slider.

स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश की त्रैमासिक बैठक प्रान्तीय मुख्य सलाहकार यशवंत ठाकुर की अध्यक्षता में रोहड़ू नए बस अड्डा के समीप मोनाल होटल के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज चौहान, प्रधान प्रीत महिंदर, महासचिव दिपेंदर कुमार, सलाहकार राकेश परमार, संगठन मंत्री प्रमोद ठाकुर, वरिष्ठ उप प्रधान नवीन ठाकुर, क़ानूनी सलाहकार विक्रांत ठाकुर व रणजीत सिंह, सह सचिव केशव राम व ओमप्रकाश सहित लगभग सभी राज्यस्तरीय व क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।

No Slide Found In Slider.

बैठक में परिचालकों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर मांग पत्र तैयार किया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस मांग पत्र को प्रबंध निदेशक के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा तथा बैठक कर इन समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा।

त्रैमासिक बैठक में सभी क्षेत्रों से आए पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त किया कि वेतन विसंगति के मुद्दे को बीओडी से मंजूरी मिले लगभग 3 महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी तक सर्विस कमेटी की बैठक नहीं हुई है। इस पर प्रांतीय प्रधान ने प्रबंधन व सरकार से अपील की कि सर्विस कमेटी की बैठक शीघ्र करवाई जाए और परिचालकों की इस महत्वपूर्ण समस्या का तुरंत समाधान किया जाए।

इसके उपरांत स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश की राज्यस्तरीय टीम में कुछ सहयोगी पदाधिकारी शामिल किए गए। कुछ पदाधिकारियों को प्रमोट कर उच्च पदों पर मनोनीत किया गया और कुछ नए सदस्यों को कार्यकारिणी में जोड़ा गया। सूची इस प्रकार है—

No Slide Found In Slider.
  • कार्यकारी अध्यक्ष: पंकज चौहान (रोहड़ू क्षेत्र)

  • उपाध्यक्ष: राकेश परमार (बिलासपुर क्षेत्र), संजीव कुमार (कुल्लू क्षेत्र)

  • वरिष्ठ उपप्रधान: सुमन नेगी (रिकांगपियो क्षेत्र)

  • उपप्रधान: सुनील दीवांटा (रोहड़ू क्षेत्र), राम कुमार (चंबा क्षेत्र)

  • मंडी मंडल उपप्रधान: रवि कुमार (सुंदरनगर क्षेत्र)

  • सह संगठन मंत्री: विनोद कुमार (धरमपुर क्षेत्र)

  • प्रवक्ता: मधुर श्याम (सोलन क्षेत्र)

कार्यकारिणी सदस्य:
जोगेश कुमार (पठानकोट क्षेत्र), दीपक ट्रांसपोर्टिया (चंबा क्षेत्र), समीर शर्मा (पालमपुर क्षेत्र), मनोज कुमार 2nd (बैजनाथ क्षेत्र), चमन लाल (सरकाघाट क्षेत्र), बलवीर सिंह (हमीरपुर क्षेत्र), दीपक ठाकुर व कुलदीप कुमार (बिलासपुर क्षेत्र), राजीव बौद्ध (कुल्लू क्षेत्र), राजकुमार 2nd (मंडी क्षेत्र), रोहित राणा (रिकांगपियो क्षेत्र), हितेश कुमार (रामपुर क्षेत्र), बिकी (नाहन क्षेत्र), कुलदीप कुमार (रोहड़ू क्षेत्र), सुनील कुमार 3rd (शिमला लोकल क्षेत्र) और अनिल कुमार (जोगिंद्र नगर क्षेत्र)।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close