
राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में फ्रेशर्स डे का रंगारंग आयोजन

राजकीय कन्या महाविद्यालय, शिमला में दिनांक 07 अगस्त 2025 को नवप्रवेशित छात्राओं के स्वागतार्थ फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं भव्यता के साथ किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसका उद्देश्य प्रथम वर्ष की छात्राओं का अभिनंदन कर उनके महाविद्यालयीन जीवन की सकारात्मक शुरुआत सुनिश्चित करना था।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुरिता सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथियों में सुश्री रीतिका जिंदल एवं सुश्री गन्धर्व राठौर (IAS) शामिल रहीं, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। तत्पश्चात प्राचार्या डॉ. अनुरिता सक्सेना ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि फ्रेशर्स पार्टी केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आत्म-अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास एवं सामूहिक सौहार्द को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ विविध क्षेत्रों में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

फ्रेशर्स पार्टी के अंतर्गत छात्राओं द्वारा विविध रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें दुर्गा स्तुति, ग्रुप सॉन्ग, बॉलीवुड डांस, वेस्टर्न डांस, रेट्रो डांस, रूहानी डांस, गरबा एवं पारंपरिक हिमाचली नाटी प्रमुख आकर्षण रहे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “मिस फ्रेशर प्रतियोगिता” रही, जिसमें छात्राओं ने रैम्प वॉक एवं टैलेंट राउंड के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. रेवा गुप्ता, सुश्री अंजू श्रीवास्तव एवं सुश्री देविका चौहान ने निभाई। प्रतियोगिता में हर्षा को “मिस कॉन्फिडेंट”, अंशिका को “मिस टैलेंटेड”, सेजल को “सेकंड रनर-अप”, अनुष्का को “फर्स्ट रनर-अप” तथा प्रीत को “मिस फ्रेशर” के खिताब से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पी.टी.ए. के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में महाविद्यालय के शिक्षकों एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।


