असर विशेष: तुम.. लड़कियाँ पैसा दो ..शौचालयों को करती है गंदा
पहले तो पैसा वसूलते थे अब अभद्र भाषा का कर रहे प्रयोग

महिलाओं द्वारा शौचालय में पैसा वसूलने पर भले ही कोर्ट ने कड़े निर्देश जारी किए है लेकिन हेरानी है कि इन आदेशों पर अमल करना तो दूर लेकिन अब पैसे वसूलने को लेकर महिलाओं से अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया जा रहा है
आज 9-9-2024 को ओल्ड बस स्टैंड के शौचालय में महिलाओं के साथ कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया । जिसकी शिकायत nagar Nigam deputy mayor उमा जी से कर दी गई है। शिकायत में कहा गया है कि
ओल्ड बस स्टैंड में महिलाओं से अभी भी यूरिन के लिए पेसे लिये जा रहे है। शौचालयों में निःशुल्क सुविधा होने के बावजूद भी महिलाओं से शुल्क लिया जा रहा है । हाई कोर्ट के ऑर्डर के बावजूद भी ओल्ड बस स्टैंड के कर्मचारी महिलाओं से आए दिन शुल्क लिया जा रहा है
। यदि कोई महिला पैसे देने से इंकार करती हैं तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।जिससे मजबूर होकर उन्हें शुल्क देना पड़ता है।
सोमवार को इसकी शिकायत नेहा और गरिमा ने डिप्टी मेयर उमा जी से की है ।गरिमा का कहना है कि जब वह शौच के लिए गई तो वहाँ उपस्थित महिला कर्मचारी ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया ।
उन्हें कहा गया कि तुम लड़कियाँ यहाँ गंदगी फैलाने आ जाती हूँ और तुम जैसी लड़कियों को हम अच्छी तरह जानते हैं
हम सफ़ाई करने के पैसे ले रहे हैंक्या कहती है डिप्टी मेयर
डिप्टी मेयर उमा जी कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है निसंदेह कार्रवाई की जाएगी। ये सख़्त आदेश जारी किए गए है कि किसी भी शौचालय में महिलाओं से शुल्क नहीं लिया जाएगा।




