पर्यावरण

दिल्ली हाट में जाइका ने उतारे स्वयं सहायता समूहों के पहाड़ी उत्पाद

-मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने किया स्टाल का उदघाटन

No Slide Found In Slider.

शिमला। देश की राजधानी दिल्ली हाट परिसर में 15 दिनों तक चलते वाले हिमोत्सव में जाइका वानिकी परियोजना ने स्वयं सहायता समूहों के पहाड़ी उत्पाद उतार दिए हैं। रविवार यानी 16 नवंबर को हिमोत्सव का आगाज हुआ तो प्रदेश के मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने जाइका वानिकी परियोजना के स्टाल का उदघाटन किया। उन्होंने परियोजना द्वारा लगाए गए सभी स्टाल का मुआयना कर स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की सराहना की। बता दें कि हिमोत्सव हिमाचल की पपरंपरा, कला, खानपान, परिधान समेत अन्य उत्पादों को दिल्लीवासियों के साथ-साथ अन्य राज्यों और देश- विदेशों से सैर करने आए पर्यटकों के समक्ष पेश करने का बेहतर अवसर है। इसके मद्येनजर जाइका वानिकी परियोजना ने 12 स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए 5 स्टाल लगाए हैं। जिसमें हिमाचली परिधान, रसायन मुक्त उत्पाद शामिल हैं। इस बात की जानकारी जाइका वानिकी परियोजना के प्रोग्राम मैनेजर मार्केटिंग एवं रूरल फादनांसिंग विनोद शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली हाट परिसर पर स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री एवं प्रदर्शनी के लिए बेहतर मौका मिल रहा है और नई पहचान भी मिलेगी। इस अवसर पर पीएमयू शिमला से एसएमएस रचना चंदेल, एसएमएस ठियोग डा. अभय महाजन, एसएमएस पालमपुर कृतिका शर्मा, एसएमएस रोहडू पारस झगटा, एफटीयू मनाली शुभम, विकेश, एफटीयू ठियोग लाकेंद्र, एफटीयू पालमपुर अनु सूद समेत परियोजना के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close