
दृश्य कला विभाग में “स्वच्छ भारत मिशन” विषय पर चित्रकला एवं फोटोग्राफी कार्यशाला का समापन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के दृश्य कला विभाग द्वारा विश्वविद्यालय परिसर स्थित विज़ुअल आर्ट गैलरी में “स्वच्छ भारत मिशन” विषय पर एक चित्रकला एवं फोटोग्राफी कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, आचार्य महावीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रदर्शित चित्रों एवं फोटोग्राफ्स का अवलोकन किया तथा यूरो किड्स स्कूल के नन्हे बच्चों को सम्मानित किया।

कुलपति के अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कला समाज को संदेश देने का सबसे प्रभावशाली माध्यम है, और छात्रों की रचनाओं में स्वच्छ भारत का स्पष्ट एवं प्रेरक संदेश दिखाई देता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे घर–विद्यालय–समाज में स्वच्छता को आदत बनाएं और नशा-मुक्त तथा स्वच्छ हिमाचल के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। कुलपति ने दृश्य कला विभाग की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों की सृजनात्मकता, सामाजिक जागरूकता और नैतिक विकास को बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम में रजिस्ट्रार श्री ज्ञान सागर नेगी, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. ममता मोक्टा, चेयरमैन दृश्य कला विभाग प्रो. जीत राम, तथा नोडल अधिकारी डॉ. संग्राम सिंह उपस्थित रहे।
कार्यशाला में विभाग के शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों, विद्यार्थियों तथा विभिन्न संस्थानों से आए प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रदर्शित कृतियों ने स्वच्छ भारत मिशन के प्रति छात्रों की जागरूकता, संवेदनशीलता और रचनात्मक दृष्टि को उजागर किया।
दृश्य कला विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय और सार्थक पहल साबित हुआ।



