असर विशेष: गिरी गंगा में सड़े सेबों का जहर, दूषित पानी से संक्रमण का खतरा
गिरी गंगा में सड़े सेब फेंकने से पानी दूषित, संक्रमण का खतरा बढ़ा

छेला टू चरेन रोड पर लापरवाही उजागर, समाजसेवी ने डीसी से की जांच की मांग
सोलन/शिमला। छेला टू चरेन रोड पर गिरी गंगा में सड़े हुए सेब फेंके जाने से नदी का पानी दूषित हो रहा है। इस लापरवाही के चलते सोलन और शिमला के लोगों तक संक्रमित पानी पहुँचने का खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सेब सीजन खत्म होने के बाद बड़ी मात्रा में खराब फल सीधे नदी में डाल दिए जा रहे हैं, जिससे बदबू और प्रदूषण तेजी से फैल रहा है।

समाजसेवी सतीश ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह न केवल पर्यावरण के साथ खिलवाड़ है, बल्कि लोगों की सेहत के साथ भी खिलवाड़ है। उन्होंने जिला शिमला डीसी से तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है।उनका आरोप है कि ये एचपीएमसी का मामला है
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाए और गिरी गंगा की साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि आने वाले दिनों में संक्रमण फैलने से रोका जा सके।



