शिक्षा

राजकीय उच्च पाठशाला कराटी की आठवीं कक्षा की छात्रा मीनाक्षी शर्मा करेंगी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व

No Slide Found In Slider.

 

थुनदल पंचायत के अंतर्गत राजकीय उच्च पाठशाला कराटी की आठवीं कक्षा की छात्रा मीनाक्षी शर्मा ने हाल ही में आयोजित अंडर-14 राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश की राष्ट्रीय (नेशनल) टीम में स्थान प्राप्त किया है।

No Slide Found In Slider.

यह प्रतियोगिता ठाकुर राम लाल स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जुब्बल में सम्पन्न हुई, जिसमें मीनाक्षी ने अपने शानदार खेल कौशल और मेहनत से सभी का ध्यान आकर्षित किया।

विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री योगराज पाठक, शारीरिक शिक्षा शिक्षक श्री सुनील ठाकुर, तथा सी एंड वी राज्य अध्यक्ष ठाकुर शेर सिंह ने मीनाक्षी को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के सभी अध्यापकों ने भी मीनाक्षी के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यालय और क्षेत्र दोनों के लिए गर्व की बात है।

No Slide Found In Slider.

मुख्याध्यापक श्री योगराज पाठक ने बताया कि विद्यालय के पास न तो अपना भवन है और न ही खेलने के लिए कोई मैदान, इसके बावजूद मीनाक्षी ने अपनी लगन और परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के जज़्बे और समर्पण की मिसाल है।

विद्यालय के सभी अध्यापक — अर्चना भारद्वाज, पूर्ण दंत, सन्तोष गौतम,रमेश कुमार, अशोक कुमार — सहित संपूर्ण स्कूल प्रबंधन समिति ने मीनाक्षी के सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह में भाग लिया और छात्रा को फूल-मालाओं से सम्मानित किया।

मीनाक्षी के पिता श्री राकेश शर्मा ने विद्यालय के सभी अध्यापकों का उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

मीनाक्षी की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता, विद्यालय परिवार, तथा पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close