शिक्षा

कमाल की बेटियां, पेंटिंग, नारा लेखन में मारी बाज़ी

 

किन्नौर जिले में स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल अभियान के तहत 9 से 15 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से चलाए गए जिला स्तरीय पेंटिंग,नारा लेखन व प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिता का परिणाम प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक जिला किन्नौर अशोक नेगी द्वारा घोषित किया गया।

 

जिला विज्ञान पर्यवेक्षक गणेश नेगी ने बताया कि जिला स्तर पर इस वर्ष श्रेष्ठ 5 प्रतिभागियों का चयन किया गया तथा जिला स्तर पर चयनित श्रेष्ठ 5 छात्रों के कंटेंट राज्य स्तर पर भेज दिए जाएंगे। राज्य स्तर पर प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्रों को प्रथम 2500,द्वितीय 2000,तृतीय 1500 रुपए की राशि हिमाचल प्रदेश विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा दी जाएगी।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

उन्होंने बताया कि जूनियर वर्ग कि प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिता में प्रथम अलविना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नीरू की सातवीं कक्षा की छात्रा रही तथा द्वितीय स्थान पर गुरुकुल पब्लिक स्कूल सांगला की सृष्टि रही जबकि तीसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रूपी का गौरव। जबकि वरिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रूपी की हेमलता ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला की छात्रा कशिश रही तथा तीसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्रा नम्रता। 

 

कनिष्ठ वर्ग की पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बारंग की छात्रा सोनिया ने दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगी के छात्र सनी ने तथा तीसरे स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांगपिओ की छात्रा सोना ने प्राप्त किया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close