Bag Free Day के अवसर पर विविध रचनात्मक एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आयोजन

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मशोबरा में आज “बैग-फ्री डे (Bag Free Day)” के अवसर पर विविध रचनात्मक एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस विशेष दिवस पर आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा क्विज़ प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आपदा प्रबंधन और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। सड़क सुरक्षा क्विज़ प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को यातायात नियमों, सड़क संकेतों और दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. अनीता गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा परिधि के महत्व पर प्रकाश डाला और सुरक्षित यातायात के लिए आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी।
सड़क सुरक्षा क्विज़ प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान – कल्पना चावला सदन के संशुल और हर्षित,
द्वितीय स्थान – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम सदन के नंदिनी शर्मा और प्रवीण,
तृतीय स्थान – मेजर ध्यानचंद सदन के अक्षय और अभिनव,
जूनियर वर्ग में
स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान – सपना,
द्वितीय स्थान – चिराग,
तृतीय स्थान – यश वर्मा ने प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) में
प्रथम स्थान – लवली वर्मा,
द्वितीय स्थान – मोहित,
तृतीय स्थान – यश वर्मा ने प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में
स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान – कक्षा 12 की निशा सोनी,
द्वितीय स्थान – मेजर ध्यानचंद सदन की समीक्षा ,
तृतीय स्थान – सी.डी.एस. बिपिन रावत सदन की नैंसी वर्मा ने प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) में
प्रथम स्थान – सी.डी.एस. बिपिन रावत सदन की नैंसी वर्मा,
द्वितीय स्थान – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम सदन की मुस्कान,
तृतीय स्थान – मेजर ध्यानचंद सदन की अंशिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के संचालन में आपदा प्रबंधन व सड़क सुरक्षा प्रभारी,श्री दीपक कुमार, एवं विद्यालय के अन्य अध्यापकों का विशेष योगदान रहा। प्रधानाचार्य डॉ. अनीता गुप्ता ने सभी विजेताओं को बधाई दी और ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए आवश्यक बताया।



