शिक्षा

शिमला में स्कूल एक्सीलेंस प्रोग्राम की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित*

समग्र शिक्षा एवं भारती एयरटेल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हुई कार्यशाला*

 

*शिमला*
समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश एवं भारती एयरटेल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय स्कूल एक्सीलेंस प्रोग्राम एवं प्रोजेक्ट ओरिएंटेशन कार्यशाला शिमला में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह कार्यक्रम शिमला और सोलन जिलों के चयनित विद्यालयों के लिए आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य शिक्षकों में नेतृत्व क्षमता का संवर्धन करते हुए आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार करना था।
कार्यशाला का आयोजन समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें शिमला जिले के 14 तथा सोलन जिले के 6 चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों सहित कुल 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ये सभी विद्यालय भारती एयरटेल फाउंडेशन के क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित हैं।
इस कार्यशाला के आयोजन का उद्देशय प्रतिभागियों की नेतृत्व क्षमता को सशक्त करने, विद्यालय स्तर पर विद्यमान कमजोरियों, अवसरों एवं चुनौतियों की गहन समीक्षा कर आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार करना था, जिसे विद्यालय विकास योजना (School Development Plan) से समायोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों के साथ लीडरशिप, विजन एवं मिशन स्टेटमेंट पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
कार्यक्रम में जिला उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा (शिमला) निशा भलूनी तथा जिला परियोजना अधिकारी एवं उपनिदेशक (गुणवत्ता) समग्र शिक्षा बलविंदर सिंह गुलेरिया ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने शिक्षकों के साथ संवाद करते हुए विद्यालय विकास की रणनीतियों और शिक्षक की भूमिका पर प्रेरणादायक विचार साझा किए।
इस अवसर पर जिला विज्ञान पर्यवेक्षक पंकज शर्मा तथा DIET शिमला से संजीव कुमार शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने विषयवस्तु से संबंधित महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यशाला में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता और सहयोग ने इस आयोजन को अत्यंत प्रभावशाली एवं सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षकों ने इस पहल को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं विद्यालय सुधार की दिशा में एक ठोस एवं दूरदर्शी कदम बताया। शिक्षकों के अनुसार यह प्रशिक्षण अत्यंत प्रेरक, ज्ञानवर्धक और व्यावहारिक दृष्टिकोण से अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।
इस कार्यक्रम में भारती एयरटेल फाउंडेशन की ओर से प्रमुख – प्रशिक्षण एवं पाठ्यक्रम कीर्ति शर्मा, प्रशिक्षक गौरव ओबेरॉय, राज्य परियोजना समन्वयक मंदीप सिंह सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया। कीर्ति शर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान विषयवस्तु संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे प्रतिभागियों को कार्यान्वयन में ठोस दिशा मिली।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close