हैरानी: प्रधानाचार्य (स्कूल) पर कार्यभार ग्रहण व त्याग के लिए जिला उप शिक्षा निदेशक के कार्यालय में रिपोर्ट करने की ये कैसी शर्त
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने उठाई आवाज़, कहा अवकाश का शेड्यूल बदलने के फरमान का स्वागत

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश ठाकुर, महासचिव श्याम लाल हांडा, वित्त सचिव देव राज ठाकुर, संरक्षक अजीत चौहान,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमाल राज अतरी, उपाध्यक्ष जयदर्शन शर्मा, प्रैस सचिव जीत राम, मुख्य संगठन मंत्री निर्मल सिंह, संगठन मंत्री तेज राम, अशोक रेटका, सहायक सचिव अजय कुमार, प्रदेश सहायक वित्त सचिव सुरेश भरद्वाज, ऑडिटर संदीप ठाकुर, रमन वर्मा, शिमला जिला अध्यक्ष महावीर कैंथला, जिला सिरमौर के अध्यक्ष राजीव ठाकुर, जिला हमीरपुर के अध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला काँगड़ा के अध्यक्ष नरदेव सिंह, जिला कुल्लू के महासचिव संदीप मित्तल आदि ने एक संयुक्त व्यान में सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा व छात्र हित में मानसून की छुटियों को प्रीपोन करने के निर्णय को सही व न्यायोचित करार दिया है | संघ ने माना कि इससे निसंदेह शिक्षकों को असुविधा का सामना करना पड़ा है पर विद्यार्थी व समाज के हित में हमारा शिक्षक किसी भी प्रकार के त्याग के लिए हमेशा तैयार रहता है | संघ के सदस्य सरकार को आश्वासन देते हैं की आपदा की इस घडी में वे सरकार की हर संभव सहायता के लिए तैयार हैं | इसके साथ ही संघ ने सरकार से 07. 07. 2023 के उस कार्यालय ज्ञापन को तत्काल वापिस लेने की भी मांग की है जिसके द्वारा प्रधानाचार्य (स्कूल) पर कार्यभार ग्रहण व त्याग करने के लिए जिला के उप शिक्षा निदेशक के कार्यालय में रिपोर्ट करने की शर्त लगाई गई है | संघ इस निर्णय को भेदवावपूर्ण व तर्कहीन मानता है अत: इसे तुरंत वापिस लेने की सरकार से मांग करता है |


