नौहराधार के विद्यार्थियों ने दिया नशा निवारण का संदेश

पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहरा धार के स्काउट एवं गाइड के विद्यार्थियों द्वारा नौहराधार बाजार में नशा निवारण पर एक लघु नाटिका आयोजित की गई। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए विद्यालय के स्काउट एवं गाइड प्रभारी सुरेश कुमार, गुरदेव चौहान तथा अजय चौहान ने बताया कि बाजार के व्यापारियों , अतिरिक्त लोगों ,ग्रामपंचायत प्रधान राजेंद्र चौहान, पूर्व विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गुमान सिंह चौहान, पूर्व प्रधान विजय सिंह चौहान व्यापार मंडल प्रधान विवेक चौहान ,विद्यालय संरक्षक जोगेंद्र चौहान , पुलिस विभाग के अधिकारियों आदि ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई इस लघुनाटिका की भरपूर प्रशंसा की। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने इस सफल मंचन पर विद्यार्थियों तथा प्रभारी शिक्षकों को बधाई दी तथा कहा कि समय समय पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना, इको क्लब , आपदा प्रबंधन तथा सड़क सुरक्षा क्लब आदि द्वारा समाज में जागृति हेतु विभिन्न गतिविधियां करवाई जाती हे।



