
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने आज दिनांक 25 मार्च 2022 को परीक्षा नियंत्रक को एक ज्ञापन सौम्पा | विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग की कि छात्रों से संबंधित इन मांगों को जल्द पूरा किया जाए |
इकाई सचिव कमलेश ने बताया कि आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर परीक्षा नियंत्रक महोदय से मिले | कमलेश ने कहा कि विवि प्रशासन हर बार की तरह इस बार भी अपनी लेट लतिफी के कारण एक बार फिर से छात्रों के लिए सर दर्द का कारण बना हुआ है |
अपनी मांगों को विस्तार से बताते हुए कमलेश ने बताया कि सभी छात्रों को रिअपीयर की परीक्षा देने का विशेष मौका दिया जाए |
अपनी दूसरी मांग को लेकर कमलेश ने कहा कि Enviroment Law के परीक्षा परिणामों में हुई गड़बडियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए |
अपनी तीसरी मांग को विस्तार से बताते हुए कमलेश ने कहा कि परीक्षा परिणामों में आए RLA को जल्द से जल्द दूर किया जाए |
कमलेश ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आशा करती है कि छात्रों से सम्बंधित इन मांगो को प्रशासन जल्द से जल्द पूरा करेगा |
उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ेगा जिसके लिए प्रशासन स्वंय जिम्मेदार रहेगा |


