EXCLUSIVE: स्कूलों का इंस्पेक्शन करने में हिमाचल फेल
कोई भी जिला नहीं कर पाया टारगेट पूरा, वर्ष 2021/22 की टारगेट रिपोर्ट में सभी जिले पिछड़े
हिमाचल में स्कूल का स्तर बढ़ाने के लिए हिमाचल शिक्षा विभाग के तहत स्कूलों का इंस्पेक्शन किया जाता है, लेकिन इन स्कूलों का इंस्पेक्शन करने में हिमाचल एकदम फेल साबित हुआ है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2021 / 22 की इंस्पेक्शन सेल की रिपोर्ट के मुताबिक इंस्पेक्शन का टारगेट कोई भी जिला पूरा नहीं कर पाया है। गौर हो कि सभी जिलों का लगभग कुल 16 से 17000 इंस्पेक्शन करने का टारगेट था लेकिन सभी जिले मिलकर भी कुल मिलाकर इस टारगेट को पूरा भी नहीं कर पाए। रूटीन इंस्पेक्शन हो या सरप्राइजिंग इंस्पेक्शन, कोई भी जिला इसे पूरी नहीं हो कर पाया। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कुल मिलाकर सभी जिले सरप्राइस इंस्पेक्शन पांच हजार और रूटीन इंस्पेक्शन में ये छ हजार से आगे नहीं बढ़ पाए हैं।
बॉक्स
दिए जाएंगे नोटिस
बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को इस बाबत नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं।
बॉक्स
क्यों जरुरी है इंस्पेक्शन
स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत करने के लिए स्कूल का इंस्पेक्शन रिपोर्ट समय पर तैयार करना जरुरी है ।जिसमें खासतौर पर स्कूल की पूरी व्यवस्था जांचने के लिए छापेमारी होना जरुरी है लेकिन इंस्पेक्शन टारगेट ही पूरे नहीं होंगे तो स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता को कैसे बढ़ाया जा सकता है?
बॉक्स
कई जिलों से मिले हैं जवाब
कुछ जिलों से ये जवाब आए हैं की यहां पर मिनिस्टर स्टाफ नहीं है , जो रिपोर्ट तैयार करें। कुछ जिलों से यह सामने आया है कि वहां पर यातायात की व्यवस्था पुख्ता नहीं है।
फिलहाल कारण जो भी रहा है लेकिन इंस्पेक्शन समय पर और टारगेट पूरा करना बहुत जरुरी है जिससे स्कूल की व्यवस्था को सुधारा जा सके। और हिमाचल के सरकारी स्कूल प्राइवेट व अन्य स्कूल से सरकारी स्कूल आगे बढ़ पाएंगे।



