STEM प्रोजेक्ट: समग्र शिक्षा ने 1.46 लाख छात्रों का कराया प्रोफिशियेंसी टेस्ट
छात्रों को AI, कोडिंग, रोबोटिक और AR तकनीक का मिलेगा प्रशिक्षण

STEM प्रोजेक्ट: समग्र शिक्षा ने 1.46 लाख छात्रों का कराया प्रोफिशियेंसी टेस्ट

शिमला। हिमाचल प्रदेश के स्कूली छात्रों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के क्षेत्र में नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए समग्र शिक्षा ने STEM पायलट प्रोजेक्ट शुरु किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत छात्रों को कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और AR तकनीक में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को छात्रों प्रोफिशियेंसी टेस्ट आयोजित किया गया।

इस प्रोफिशियेंसी टेस्ट में 12 जिलों के 700 स्कूलों के कुल 1,46,332 छात्रों ने हिस्सा लिया। इनमें कांगड़ा जिले से सर्वाधिक 149 स्कूल, मंडी से 109, ऊना से 71, हमीरपुर से 67, सोलन से 59, शिमला से 53, सिरमौर से 51, चंबा से 50, बिलासपुर से 47, कुल्लू से 30, लाहौल-स्पीति से 10 और किन्नौर से 4 स्कूलों में यह टेस्ट कराया गया।
प्रोफिशियेंसी टेस्ट में सफल छात्रों को विशेष बूटकैंप में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस बूटकैंप में उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों से उन्नत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके बाद उनके तैयार प्रोजेक्टों की जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
STEM का उद्देश्य छात्रों की जिज्ञासा, नवाचार और तकनीकी क्षमता को विकसित करना है। प्रोजेक्ट के तहत छात्रों को प्रोजेक्ट-आधारित शिक्षा और आधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे अपने आसपास की स्थानीय समस्याओं पर काम कर समाधान खोज सकें। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप 21वीं सदी के कौशलों जैसे रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच, सहयोग और संचार पर विशेष जोर देती है।
*शिक्षक प्रशिक्षण के बाद अब छात्रों को ट्रैनिंग की तैयारी*
इस प्रोजेक्ट की सफलता सुनिश्चित करने के लिए



