विविध

पहला स्थान दयानंद पब्लिक स्कूल की अक्षिता शर्मा को मिला

No Slide Found In Slider.

दुर्गा पूजा महोत्सव की पूर्व संध्या पर कालीबाड़ी हॉलमें SBS ओपन पंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई l इसप्रतियोगिता में 325 स्कूली बच्चों ने भाग लिया l इसकार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ कल्लोल प्रमाणिक थे l जबकि अतिथि डॉ हिम चटर्जी, स्पेशल अतिथि श्री सोमनाथ प्रमाणिक, श्री सुजीत मुर्जी, श्री सुब्रत सरकार, श्रीतपस बनर्जी, श्री निर्मल बिस्वास, श्रीमती आनंद्तिता मित्रा, श्रीमती कल्पना मजुमदार, श्री सतीश बनर्जी, स्वयंसेवकश्री विकास दास, श्री सुदीप बनर्जी, श्री मति बबिता दत्ता, श्रीमती माला बनर्जी, श्री मति मलिका विश्वास, श्रीमतिअन्विता चटर्जी, श्रीमती रुना बॉस, श्री मौसमी गांगुली,स्नेहंग्शु मजुमदार l

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

             

प्रतियोगिता को चार वर्गों में बांटा गया था l इसमें ग्रुपA में रना पहला स्थान दयानंद पब्लिक स्कूल की अक्षिताशर्मा, दूसरा वियोना वर्णिका राणा तारा हॉल ने प्राप्तकिया l ग्रुप बी में तारा हॉल की योविका सखुजा, अद्विसब्ले वर्मा, वैदेही शर्मा ने प्राप्त किया l ग्रुप C में पहलास्थान में रियांश शर्मा (DAV), सन्ध्या (DPS) अर्नव बनर्जी (DAV) लक्कड़ बाज़ार ने प्राप्त किया l ग्रुप D में अंकिता (ग्रामर स्कूल ) जागृती (GS), आयन गोस्विमी प्राप्त किया l  

जसवीर सूद (डिंपल सूद )

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close