जेयूआईटी में हिंदी दिवस 2025 का आयोजन

वाकनाघाट स्थित जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी(JUIT) में 16 सितम्बर 2025 को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में “तर्कसंग्राम” वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम काउद्घाटन डीन एकेडमिक्स प्रो. अशोक कुमार गुप्ता एवं
ब्रिगेडियर(सेवानिवृत्त) आर. के. शर्मा, रजिस्ट्रार ने किया। इस अवसर पर प्रो. तीर्थराज सिंह, डॉ. अमित जाखड़, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, स्टाफ सदस्य (जिनमें सुश्री अमन, स्टूडेंट काउंसलर भीशामिल रहीं) तथा छात्र–छात्राएँ उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का विषय था—
“क्या हिंदी की अनिवार्यता भारत के विविधतापूर्ण स्वरूप के खिलाफहै?”
इसमें कुल 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 12 छात्रों ने पक्ष मेंतथा 10 छात्रों ने विपक्ष में तर्क प्रस्तुत किए।
प्रत्येक वक्ता को 3 मिनट का समय दिया गया और श्रोताओं द्वारा प्रश्न भीपूछे गए। प्रतियोगिता पूर्ण अनुशासन एवं शोध–आधारित तर्कों के साथसंपन्न हुई। विजेताओं को पुरस्कार राशि, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्रप्रदान किए गए।
कार्यक्रम ने छात्रों में भाषाई विविधता के महत्व, आलोचनात्मक चिंतनऔर हिंदी के प्रति सम्मान की भावना को प्रोत्साहित किया।




