विरोध: कम छात्र संख्या वाले स्कूल क्यों किए बंद

कम छात्र संख्या वाले स्कूलों के क्यों बंद कर दिए गए हैं यह सवाल कई शिक्षक संघ उठाने लगे हैं।
प्रदेश सरकार की ओर से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद करने का विरोध शुरू हो गया है। बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने सरकार के इस निर्णय पर आपत्ति जताई है। संघ ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मांग की है कि कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद न किया जाए और व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। यहां जारी बयान में संघ के पदाधिकारी रजनीश कुमार, नरेश ठाकुर, सीमा, जगदीश कुमार, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार, बलवंत और अंजना ने कहा कि जो सरकार हर गांव में शिक्षा पहुंचाने की बात करती थी, आज वही सरकार स्कूल बंद कर रही है। कांग्रेस की ही पूर्व सरकार न में नारा दिया था कि एक विद्यार्थी के लिए भी स्कूल खोला जाएगा। स्कूल बंद करना कोई हल नहीं है, इससे सरकार की छवि खराब होगी। उन्होंने कहा कि स्कूल बंद होने से रोजगार की संभावना भी कम होगी।


