शिक्षा

“लोरेटो कॉन्वेंट जूनियर स्कूल का वार्षिक कॉन्सर्ट: नन्हें-मुन्नों ने रच दिया ‘इंडिया का रंगीन इंद्रधनुष’”

“फैंसी ड्रेस से लोकनृत्यों तक: बच्चों ने दिखाया भारत की विविधता का अनोखा संगम”

“लोरेटो कॉन्वेंट जूनियर स्कूल का वार्षिक कॉन्सर्ट: नन्हें-मुन्नों ने रच दिया ‘इंडिया का रंगीन इंद्रधनुष’

लोरेटो कॉन्वेंट जूनियर स्कूल, कक्षा के. जी. का वार्षिक कॉन्सर्ट “A Rainbow of Culture: Our India” बड़े हर्षोल्लास के साथ गौजागा ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फादर एंथनी डेक्सन रहे। कार्यक्रम में सिस्टर अपोलीना लकड़ा प्रबंधन समिति की सचिव एवं समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रीतू शर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्यता नृत्य से हुआ, जिसके बाद बच्चों ने फैंसी ड्रेस शो तथा पंजाबी, कश्मीरी और गोअन लोकनृत्य प्रस्तुत किए। छोटे बच्चों की मधुर प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कोयर गीत और अव्य समापन प्रस्तुति ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

मुख्य अतिथि ने विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि इतनी छोटी उम्र में बच्चों का आत्मविश्वास और प्रतिभा वाकई प्रशंसनीय है। मुख्यातिथि ने कहा कि बच्चों को देखकर ऐसा लगता है कि ये दूसरी दुनिया के एक प्रशिक्षित कलाकार है। उन्होंने अभिभावकों को संदेश दिया कि समय अपने बच्चों के साथ व्यतीत करें, क्योंकि 3 से 7 साल तक के बच्चे किसी भी चीज को सौबले और समझने के लिए सबसे अच्छी अवस्था मै होते हैं, उन्होंने अपने दादा दादी के पालन पोषण की भी प्रशंसा की और दादा दादी, नाना नानी का भी आभार जताया। अभिभावकों ने भी कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि मंच पर अपने नन्हें-मुन्नों को देखकर वे अत्यंत अभिभूत हो गए।

संगीत और नृत्य ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। प्रधानाचार्या महोद‌या ने अध्यापिकाओं और अध्यापक के अथक परिश्रम के लिए छात्राओं और अध्यापिकाओं की धन्यवाद दिया व कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close