खास खबर: छात्रों को लैपटॉप मिलने का इंतजार हुआ खत्म
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से आगामी 8 जून 2022 को मण्डी के पड्डल मैदान से मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर प्रदेश के 19847 मेधावी विद्यार्थियों को श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटिल योजना के अन्तर्गत लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे जिसकी लागत लगभग 83 करोड़ रूपए है। साथ ही हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों व चुनाव क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों से सवाद भी करेंगे। लगभग 55 चिन्हित स्थानों पर भी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए जाएंगे। इस समारोह में माननीय शिक्षा मन्त्री गोबिन्द ठाकुर व मण्डी जिला के मन्त्री एवं विधायक व गणमान्य भी उपस्थित रहेंगे। शिक्षा विभाग की योजना विद्यार्थी हित को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसमें 10वीं के लगभग 4500, 12वीं के 4500 तथा स्नातक स्तर के 1000 मेधावी विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाता है। पड्डल मैदान में मण्डी जिला से 2900 मेधावी छात्रों को यह लैपटॉप बाँटे जाएंगे। यह जानकारी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव मनीष गर्ग ने दी है तथा उन्होंने मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए इस समारोह में शामिल होने के लिए निमन्त्रित भी किया है।




