2017 से 2023 तक प्लेसमेंट आधार पर नियुक्त प्रधानाचार्य को नियमित करने के लिए सरकार का धन्यवाद

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रधानाचार्य एवं निरीक्षण अधिकारी संघ ने 2017 से 2023 तक प्लेसमेंट आधार पर नियुक्त प्रधानाचार्य को नियमित करने के लिए सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया है आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरि शर्मा ने बताया कि संघ पिछले काफी समय से पलेस्मेंट आधार पर नियुक्त प्रधानाचार्य के नियमितीकरण की मांग कर रहा था।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से मुख्य मुख्याध्यापकों तथा प्रवक्ताओं को प्रधानाचार्य के रूप में प्लेसमेंट दी जाती रही है। नियमित नियुक्तियों न होने के कारण उन्हें प्रधानाचार्य के रूप में प्राप्त होने वाले लाभों से वंचित रहना पड़ रहा था। उन्हें प्रतिमा 10 से 12 हजार कम वेतन प्राप्त हो रहा था परंतु अब सरकार द्वारा 2017 से 23 तक प्लेसमेंट के आधार पर नियुक्त प्रधानाचार्य को नियमित कर दिया गया है अब उन्हें प्रधानाचार्य के रूप में देय सभी प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे। संघ ने इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखु , माननीय शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर, माननीय शिक्षा सचिव श्री राकेश कंवर का आभार व्यक्त किया है। संघ ने सरकार से मांग की है कि शिक्षा निदेशालय में प्रधानाचार्य तथा शिक्षा उपनिवेशकों उच्च पदों पर पदोन्नति प्रदान करने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक तथा अतिरिक्त शिक्षा निदेशक के पद सजृत किया जाये ।




