शिक्षा

मौसम ने खेलों की टाइमिंग बदली: अंडर-19 स्पोर्ट्स कैलेंडर 2025-26 अब होगा पुनर्निर्धारित

No Slide Found In Slider.

शिमला।
हिमाचल प्रदेश में लगातार खराब मौसम का असर अब छात्रों के खेल आयोजनों पर भी पड़ा है। निदेशालय उच्चतर शिक्षा ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि राज्यभर में आयोजित होने वाले अंडर-19 (बालक एवं बालिका) खेल प्रतियोगिताओं का कैलेंडर 2025-26 बदला गया है।

No Slide Found In Slider.

16 अगस्त को जारी खेल कैलेंडर के मुताबिक जिन तारीखों पर प्रतियोगिताएं होनी थीं, उन्हें फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। निदेशालय ने कहा है कि प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि प्रतियोगिताओं का आयोजन सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से हो सके।

No Slide Found In Slider.

शिक्षा निदेशक ने सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश दिए हैं कि संशोधित शेड्यूल को जल्द से जल्द तैयार कर संबंधित स्कूलों और संस्थानों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए नई तारीखें समय रहते जारी की जाएंगी।

राज्य के हजारों छात्र-छात्राएं इन प्रतियोगिताओं का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब सबकी निगाहें शिक्षा विभाग द्वारा जारी होने वाले नए खेल कैलेंडर पर टिकी हैं।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close