हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय शैक्षिक संघ ने अतिरिक्त शिक्षा निदेशक से उठाई मांगें

आज हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय शैक्षिक संघ की शिमला टोली ने शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार CAS के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष अतिरिक्त शिक्षा निदेशक उच्च डॉक्टर प्रमोद चौहान से मुलाकात की तथा CAS संबंधित UGC अधिसूचनाएं तथा कागजात उनको दिये।

डॉ प्रमोद चौहान ने बहुत जल्द CAS से संबंधित फाइल सरकार को बनाकर भेजने का आश्वासन दिया। MPhil, Phd increments, Post of Professor, contract period को 2 वर्ष करने तथा अन्य मांगों के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ हरीश अवस्थी को भी अन्य राज्यों की संबंधित अधिसूचनाएं तथा कागजात दिये।
हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय शैक्षिक संघ की बैठक माननीय शिक्षा मंत्री तथा शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ 13 जुलाई को संपन्न हुई थी जिसमें सभी मांगों के ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई थी
तथा सरकार के द्वारा कमेटी का गठन किया गया था उसी कड़ी में आज फिर से चर्चा की गई है।सरकार तथा अधिकारियों के द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि जल्दी से जल्दी इन मांगों को पूरा किया जाएगा।


