अलर्ट : ढली में सड़ा मांस पकड़ा गया
30 किलो मांस मौके पर नष्ट – खाद्य सुरक्षा टीम की सख्त कार्रवाई

शिमला शहर में स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा को लेकर प्रशासन का सख्त रुख जारी है। आज ढली और मशोबरा क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. सुनील (शिमला अर्बन) और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूजा कंवर की संयुक्त टीम ने मांस की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान ढली क्षेत्र की एक मांस दुकान में करीब 30 किलो सड़ा और बदबूदार मांस बरामद हुआ, जिसे अधिकारियों ने तुरंत मौके पर नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई के बाद टीम ने दुकानदार को कड़ी चेतावनी दी कि दुकान की सफाई और हाइजीन पर तुरंत सुधार करें, वरना खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जनता से अपील
निरीक्षण टीम ने लोगों से कहा कि किसी भी तरह का सड़ा-गला या संदिग्ध खाद्य पदार्थ मिलने पर तुरंत शिकायत दर्ज करवाएं। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे छापे आगे भी जारी रहेंगे ताकि आम लोगों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण मांस उपलब्ध हो सके।


