ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष

EXCLUSIVE: पानी के टैंकों के निर्माण में गड़बड़ी!

शिमला की घुंड पंचायत का मामला, डीसी शिमला को शिकायत

पानी के टैंकों के निर्माण में मिली दो आरटीआई से सवालों के घेरे में निर्माण

शिमला की एक पंचायत में बने पानी के टैंकों के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत मिली है । ये मामला जिला शिमला के घुंड पंचायत का है । इसकी शिकायत स्थानीय निवासी सतीश शर्मा ने जिला शिमला डीसी से की है । शिकायत में सतीश शर्मा ने टैंक्स निर्माण के लिए माँगी गई दो आरटीआई को आधार बनाया है । जिसमें हैरानी जताई गई है कि जब 2012 में आरटीआई मांगी गई तो उसमे टैंक्स निर्माण के खर्चे की राशि वर्ष 2024 में मांगी गई आरटीआई की सूचना से भिन्न थी


यानि कि जब पहले टैंक्स निर्माण का ख़र्चा संबंधित अधिकारियों द्वारा दिया गया था उसमे कई टैंक्स की राशि दूसरी आरटीआई के मुताबिक कहीं ज़्यादा देखी गई।
हैरानी तो इस बात की है कि पहली भेजी गई आरटीआई में भी टैंकों का निर्माण पूरा बताया गया है और वही वर्ष 2024 में माँगी गई आरटीआई में भी टैंकों का निर्माण संबंधित खर्चे के साथ पूरा बताया गया है ।

पहली आरटीआई की जानकारी

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

जिसमें खर्चे के हिसाब विवरण में काफ़ी भिन्नता पाई गई है
जिसमें शिकायतकर्ता का कहना है कि संबंधित टैंकों के निर्माण में गड़बड़ी की आशंका है जिसकी जांच पारदर्शिता से की जाएl सवाल यह भी उठाएंगे हैं की संबंधित टैंक्स में पानी भी नहीं है 

 

दूसरी आरटीआई से मिली जानकारी

दोनों आरटीआई से मिली टैंकों की राशि में भिन्नता


उनका कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि इन टंकियों के निर्माण में केवल रेत और पत्थरों का उपयोग किया गया है। सरकारी धन का भारी दुरुपयोग हुआ है। यहां तक कि पशुओं के लिए बनाए गए कुर्ली (खुरली) भी जर्जर हालत में हैं।

फिलहाल अब देखना ये होगा कि कितनी जल्दी इस मामले की जाँच डीसी शिमला कर पाते हे क्योंकि यदि आरोप की जाँच समय रहते हो तो सही तस्वीर साफ़ हो सकती है की आरोप में कितनी सच्चाई है और यदि आरोप सिद्ध होते है तो ये मामला किसी बड़े भ्रष्टाचार से कम नहीं होगा

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close