सम्पादकीय
HPU के कुलपति ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दो दिन का वेतन किया दान

HPU के कुलपति ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दो दिन का वेतन किया दान
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों हेतु अपने दो दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है।
कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने बाढ़ से प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
प्रो. सिंह ने कहा कि प्रदेशभर में हो रही भारी वर्षा और बादल फटने की घटनाओं के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ऐसे समय में हम सभी को मिलकर उन लोगों की मदद करनी चाहिए जो बेघर हो गए हैं तथा भोजन जैसी आवश्यक चीजों से भी वंचित हैं।



