सम्पादकीय
भारत की प्रतिष्ठित संस्था rozgar.com द्वारा 22 जून रविवार को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा

विशेषतौर पर आई टी आई के विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित युवाओं युवतियों के लिए 22 जून रविवार को भारत की प्रतिष्ठित संस्था rozgar.com द्वारा रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
ज़िले भर से निम्नलिखित आई टी आई ट्रेड में प्रशिक्षित लोग इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में आयें और प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार प्राप्त करें
मशीनिस्ट,टर्नर,फ़ीटर, डीज़ल मैकेनिक और सिविल इलावा अन्य किसी भी ब्रांच में डिप्लोमा धारक और मेले में 10वीं पास ,12वीं पास, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट और अनपढ़ उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।




