सम्पादकीय

बागवानी विभाग को मिला नया नेतृत्व, डा. सतीश कुमार बने अतिरिक्त निदेशक

बागवानी सेवा संघ, हिमाचल प्रदेश की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

डा.सतीश कुमार को अतिरिक्त निदेशक, बागवानी विभाग पद पर पदोन्नति पर हर्ष व्यक्त करते हुए संघ ने जताया आभार

बागवानी सेवा संघ, हिमाचल प्रदेश की ओर से डा. सतीश कुमार को बागवानी विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। यह पद विगत पांच वर्षों से रिक्त चला आ रहा था, ऐसे में इस महत्वपूर्ण पद पर वरिष्ठ अधिकारी की पदोन्नति से विभाग में हर्ष एवं उत्साह की लहर है।

संघ के अध्यक्ष डा. रंजन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. शमशेर नेगी, उपाध्यक्ष डा. समीर सिंह राणा, महासचिव डा. कुशाल सिंह मैहता, वित्त सचिव डा. अजय रघुवंशी, सचिव डा. जिना बनयाल, डा. राजेश भाकटा, डा. शैलजा राणा, एवं प्रेस सचिव डा. राहुल चौधरी ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर डा. सतीश कुमार जी को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि उनका यह नवीन उत्तरदायित्व विभागीय कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता और नवाचार को सशक्त बनाएगा।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

संघ ने इस नियुक्ति हेतु हिमाचल प्रदेश सरकार, विशेष रूप से माननीय बागवानी मंत्री श्री जगत सिंह नेगी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के अनुभव और सेवा भावना को सम्मान देना विभागीय प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

डा. सतीश कुमार का बागवानी विभाग में दीर्घ अनुभव, तकनीकी ज्ञान, नवाचार के प्रति रुचि तथा किसानों की समस्याओं के समाधान में उनकी सक्रिय भूमिका उन्हें एक प्रभावशाली और प्रेरणादायक नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित करती है। उनके मार्गदर्शन में विभाग निश्चित रूप से नई ऊँचाइयों को छुएगा और प्रदेश का बागवानी क्षेत्र आर्थिक समृद्धि, तकनीकी उन्नयन तथा कृषक हित में कारगर योजनाओं की दिशा में आगे बढ़ेगा।

बागवानी सेवा संघ, हिमाचल प्रदेश पुनः डा. सतीश कुमार जी को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ, सफल व यशस्वी कार्यकाल की मंगलकामना करता है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close