62-कसुम्पटी व 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में बदलाव पर चर्चा
कसुम्पटी और शिमला ग्रामीण में नए मतदान केन्द्र प्रस्तावित

मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर राजनैतिक दलों के साथ बैठक
शिमला (ग्रामीण) विधान सभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर उपमण्डलाधिकारी (ना.) शिमला (ग्रामीण) मंजीत शर्मा की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी उपस्थित पदाधिकारियों के समक्ष 62-कसुम्पटी विधान सभा क्षेत्र तथा 64-शिमला ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण बारे निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार प्रस्तावों पर चर्चा की गई। राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने उन पर सुझाव रखे l 62-कसुम्पटी विधान सभा क्षेत्र के जो मतदान केन्द्र क्षतिग्रस्त हैं उन्हें दूसरे भवन में स्थानांतरित करने बारे जानकारी दी गई | मतदान केन्द्र 62/65 विकासनगर का0व0 अधिशाषी अभियंता विद्युत् मण्डल न0 lllll ब्लॉक न0-8 पहली मंजिल शिमला विकास प्राधिकरण परिसर कसुम्पटी को भवन समार्ट सिटी भवन (धरातल मंजिल) कसुम्पटी मैन बाज़ार में स्थानांतरित किया जाना प्रस्तावित है और वहां पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हैं l इसमें मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक होने के कारण कुल 6 मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण किया जा रहा हैं, जिसमे 62/74-पटयोग से 62/75 – पटयोग-5, 62/77- पटयोग-7 से 62/76- पटयोग-6, 62/79- सरघीन से 62/82- मेहली-2 में मतदाताओं को समायोजित किया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा 64-शिमला ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक होने के कारण 1 नया मतदान केंद्र 64/11 सुन्नी में बनाया जाना प्रस्तावित है, और मतदाताओ की मतदान केन्दों से दूरी सम्बन्धी असुविधा के कारण 7 मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण किया जा रहा है जिनमे मतदान केंद 64/3 मचरयाणा, 64/4-मन्ढोलघाट, 64/5-कन्डोला, 64/6-जमोग, 64/ 76-टूल (शकराह-।), 64/77-टूल (शकराह-।।) व 64/78-घण्डल सम्मिलित हैं।
बैठक में सभी पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तावों पर अपनी सहमति दी गईl सभी प्रस्तावों को आगामी कार्यवाही हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय शिमला को भेजा जाना सुनिश्चित किया गया। चुनाव आयोग द्वारा प्रस्तावों के स्वीकृत होने के बाद मतदान केन्द्रों की सूची को प्रकशित किया जाएगाl
बैठक में बताया गया कि निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सभी मतदान केन्द्रों पर नियुक्त होने वाले बिएलए कि नियुक्ति निर्धारित फॉर्म-2 पर की जानी सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को यह भी बताया गया कि उन सभी के साथ पहले हुई बैठकों में सूचित किया गया था कि वह प्रत्येक मतदान केद्र पर अपने
बिएलए नियुक्त करें और नियुक्ति पत्र फॉर्म-2 को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यलय को भेजे, परन्तु अभी तक किसी भी राजनैतिक दल के द्वारा कोई भी सूचना नहीं दी गई हैं। उन्होंने सभी उपस्थित पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वह अपने-अपने बूथ लेवल एजेंटों की सूची व नियुक्ति निर्वाचन आयोग के फॉर्म-2 पर भर कर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय को हर हालत में उपलब्ध करवाने की कृपा करें ताकि यह सूची बी.एल.ओ. को दी जा सके।
बैठक में मुकुल गुप्ता, सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति, यशपाल ठाकुर, मंडल अध्यक्ष शिमला ग्रामीण बी0 जे0 पी0, प्रेरणा मेहता निर्वाचन कानूनगो शिमला ग्रामीण और संगीता रानी, निर्वाचन कानूनगो कसुम्पटी दलों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने भाग लिया।




