ब्रेकिंग-न्यूज़सम्पादकीय
आईजीएमसी से लापता हुई बुजुर्ग महिला का शव मिला
बुजुर्ग महिला का शव आज कनलोग और खलीनी के बीच स्थित एक नाले में बरामद हुआ

आईजीएमसी से लापता हुई बुजुर्ग महिला का शव मिला
आईजीएमसी शिमला से 19 जून को लापता हुई संकटमोचन निवासी 76 वर्षीय संजोगता नाग की तलाश आज समाप्त हो गई। बुजुर्ग महिला का शव आज कनलोग और खलीनी के बीच स्थित एक नाले में बरामद हुआ है।
घटना की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई है। संजोगता नाग के लापता होने के बाद से ही पुलिस, स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। आज एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा नाले में शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव की शिनाख्त की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है तथा मामले की जांच जारी है।
इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की जा रही है।
( पढ़ते रहिए असर न्यूज)
– असर न्यूज से ज्योति, शिमला।


