शिक्षा

2000 प्रधानाचार्य जो 2017 से प्लेसमेंट पर कार्य कर रहे हैं उन्हें भी शीघ्र नियमित कर लाभ दिया जाएगा

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 8 मई 2025

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

आज हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने शिमला में प्रेस वार्ता का आयोजन किया इस दौरान मुख्यालय सचिव मदन प्रेमी और जिला शिमला के अध्यक्ष तारा चद शर्मा साथ रहे,
शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव के समक्ष मांगों को उठाने के उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुऐ वीरेंद्र चौहान ने कहा कि संघ ने शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से डायरेक्टरेट को लेकर चर्चा की और मांग की है कि इस सिस्टम को स्कूल लेवल तक लागू किया जाए जिसमें नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं एक छत के नीचे लगाई जाएऔर कण्ट्रोल प्रिंसिपल कों दिया जाये जिससे बच्चों को फायदा होगा और स्कूलों में बच्चों की एनरोलमेंट बढ़ने के साथ-साथ शिक्षा गुणवत्ता में भी बढ़ोतरी होगी चौहान ने कहा कि इससे पहले भी 2003 में एलिमेंट्री एजुकेशन लागू होने के समय स्कूल लेवल तक इसे नहीं उतारा गया था तो उन्हें चिंता है कि यही स्थिति इस बार भी न दोहराई जाए साथ ही उन्होंने मांग की की जिला स्तर पर एक जॉइंट डॉक्टर की पोस्ट और दो डिप्टी डायरेक्टर रखे जाएं इस तरह ब्लॉक लेवल पर एक प्रिंसिपल और एक बीपीओ की पोस्ट निर्धारित की जाए और स्कूल लेवल पर सभी पाठशालाएं प्रधानाचार्य के अंदर लाई जाए इससे शिक्षा में सुधार होगा इसके अतिरिक्त रेशनलाइजेशन को लेकर भी अपना मत रखा और नई नीति के तहत युक्तिकरण प्रक्रिया को अंजाम देने की मांग की
संघ ने मांग की है कि डीए की 4-4% की दो किस्तों कों जारी करने के लिए अधिसूचना जारी की जाए जो कि अभी तक नहीं हुई है और कांटेक्ट भर्ती को रद्द करने पर भी संघ ने स्पष्ट किया कि नई पॉलिसी कर्मचारियों के हित में नहीं है गुजरात मॉडल हिमाचल में नहीं चलेगा उसे कर्मचारी स्वीकार नहीं करेंगे साथ ही चौहान ने कहा कि रिसोर्स मोबइलइजेशन कैबिनेट committee की सिफारिशे अपने आप में स्पष्ट नहीं है उसमें अंतर विरोध है काॅम्यूटेशन को कम करने पर हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी इसे स्वीकार नहीं करेंगे और इसका विरोध होगा जहां तक रिटायरमेंट एज को बढ़ाने की बात है वह सरकार उसे पर अन्य राज्य और केंद्र सरकार की तर्ज पर फैसला ले सकते हैं जो हमने कहा कि सरकार ने ops को लागू किया है यह एक अच्छा प्रयास है अन्य छूटे हुए विभाग और बड़ों को में भी पेंशन के दायरे में लाया जाए
संघ ने शिक्षा में क्षेत्र में किया जा रहे प्रयासों के लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और शिक्षा सचिव की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में सभी वर्गों के शिक्षकों की शीघ्र पदोन्नति होगी जिस तरह से शिक्षा मंत्री ने इस बात को स्वीकार है और 2000 प्रधानाचार्य जो 2017 से प्लेसमेंट पर कार्य कर रहे हैं उन्हें भी शीघ्र नियमित कर लाभ दिया जाएगा
चौहान ने PTF के पदाधिकारी को निष्कासन करने पर नाराजगी व्यक्त की कहा कि डेमोक्रेसी के अंदर सबको विरोध करने का अधिकार है और अपनी बात रखने का स्वतंत्रता है इसलिए मुख्यमंत्री उनसे बात कर उनकी बात को सुने और कोई सकारात्मक हल निकाले

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close