शिक्षा

मांग: ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में छुट्टियों में आशिक बदलाव की मांग

No Slide Found In Slider.

हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में माननीय शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मिला ! इस प्रतिनिधिमंडल में लोकेंद्र नेगी के साथ प्रवक्ता संघ के राज्य मुख्य सचिव प्रेम शर्मा, कार्यालय सचिव गुरबचन सिंह, तरुण नेष्ठा , परमजीत, पवन भंडारी, अजीत शामिल रहे ! आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में संघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने  शिक्षा मंत्री के समक्ष विभिन्न मुद्दों को रखा जिनमें 2010 में अनुबंध आधार पर नियुक्त प्रवक्ताओं की पदोन्नति सूची को फाइनल करना। ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में छुट्टियों में आशिक बदलाव की मांग करते हुए इसे 1 अप्रैल से लेकर 4 अप्रैल, 15 जुलाई से 21 अगस्त, दिवाली से 2 दिन पहले और दिवाली के 2 दिन बाद करने की मांग की है।

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

 इसके साथ ही सरकार द्वारा डिनोटिफाई किये जाने वाले स्कूलों के लिए जो शर्तें निर्धारित की गई है उनमें बदलाव करने की मांग को भी रखा प्रवक्ता संघ ने शिक्षा मंत्री के सम्मुख इस बात को रखा कि पिछली सरकार द्वारा शैक्षिक सत्र के अंत में संस्थानों को खोला गया था जिसके कारण कि उन संस्थानों में प्रवेश नहीं हो पाया। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से निवेदन किया है कि इन स्कूलों को डिनोटिफाई करने के लिए2023- 24 के सत्र में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या को आधार माना जाए !इसके साथ हि डिनोटिफिकेशन के लिए छात्रों की संख्या को लेकर शर्त में बदलाव करते हुए 25 के स्थान पर 20 छात्रों की संख्या को निश्चित किया जाए। इसके साथ हि माननीय शिक्षा मंत्री से यह भी निवेदन किया गया कि वोकेशनल तथा आर एम एस ए के अंतर्गत प्राप्त होने वाली ग्रांट के लिए एचडीएफसी के स्थान पर नेशनल बैंक और कोऑपरेटिव बैंक में खाता खोलने की स्वीकृति प्रदान की जाए। माननीय शिक्षा मंत्री ने इन मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close