जिला शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कथोग के बच्चों ने अध्यापकों संग किया राष्ट्रपति निवास कुफरी व आईएचएम कुफरी में दौरा

ठियोग
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कथोग के बच्चों ने प्रधानाचार्य डॉक्टर संदीप चौहान व अध्यापकों के साथ राष्ट्रपति निवास कुफरी में दौरा किया वहां जाकर राष्ट्रपति निवास के इतिहास व अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
राष्ट्रपति भवन के चारों और बागवानी सुंदर फूल पत्तियों से भरी हरियाली को देखकर बच्चे बहुत खुश हुए। वहां जाकर योगा के बारे में जानकारी ली। उसके बाद बच्चों ने आई एच एम कुफरी में जाकर वहां की गतिविधियों के बारे के बारे में जानकारी
हासिल की। बच्चों ने अलग-अलग विभागों में जाकर वहां के कार्य प्रभारित से कई प्रकार की जानकारी हासिल की।
बच्चों ने वहां पर कार्यरत अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों से कई तरह के प्रश्न पूछे जिनके उत्तर उन कर्मचारियों ने बच्चों को बहुत ही सराहनीय और सरल तरीके से समझाए। बच्चों व अध्यापकों ने वहां के आसपास के बगीचों और हरियाली को अपने कमरे में कैद किया



