संस्कृति

शाबाश: यूसीएमएएस स्टेट लेवल प्रतियोगिता में मायरा चौहान ने दिखाया कमाल

No Slide Found In Slider.

 

जलंधर, 4 मई 2025 – लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जलंधर में आयोजित यूसीएमएएस स्टेट लेवल प्रतियोगिता में लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल स्कूल शिमला की होनहार छात्रा मायरा चौहान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो महत्वपूर्ण ट्रॉफियाँ अपने नाम की — एक लिसनिंग कैटेगरी में और दूसरी फ्लैश कार्ड प्रतियोगिता में (5th runner up) ।

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

इसके साथ ही मायरा को उनके समग्र प्रदर्शन के लिए “बेस्ट परफॉर्मेंस अवॉर्ड” से भी सम्मानित किया गया, जो उनकी मेहनत, एकाग्रता और प्रतिभा का प्रमाण है।

मायरा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने सेंटर डायरेक्टर हरप्रीत कौर और अपने माता-पिता को दिया, जिनके सहयोग और मार्गदर्शन से यह उपलब्धि संभव हो सकी।

लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल स्कूल परिवार मायरा की इस शानदार सफलता पर गर्व महसूस करता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देता है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close