बैग फ्री डे पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

आज 26 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के विद्यालयों में महीने के अंतिम शनिवार को बैग फ्री डे के रूप में मनाया गया इस उपलक्ष्य पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें सड़क सुरक्षा पर प्रश्नोत्तरी, चित्रकारी तथा नारा लेखन प्रतियोगिता के साथ ही आपदा प्रबंधन ड्रिल भी आयोजित की विद्यार्थियों ने मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। सड़क सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन क्लब प्रभारी राम लाल सूर्या ने सड़क सुरक्षा पर विद्यार्थियों को जानकारी दी। प्रशिक्षित गणित शिक्षा सुरेश ठाकुर तथा अलका भलेइक ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं को आयोजित किया , चित्रकारी एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भाषा अध्यापक राम लाल ठाकुर, ललिता कुमारी तथा प्रोमिला कुमारी ने किया। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर वरिष्ठ प्रवक्ता रामानंद सागर तथा ललिता कुमारी ने चारो सदनों की सक्रिय भागीदारी पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बैग फ्री डे का विद्यार्थियों में विशेष आकर्षण रहता है तथा सभी सदन कप्तान तथा प्रभारी शिक्षक अत्यधिक प्रतिस्पर्धा से विभिन्न गतिविधियों हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित करते हैं आज आयोजित हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भगत सदन ने प्रथम , टैगोर सदन ने द्वितीय तथा लक्ष्मीबाई सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ,नारा लेखन में वरिष्ठ वर्ग में श्रुति प्रथम पुरस्कार, अंकिता को द्वितीय , कनिष्ठ वर्ग में शिवाशी प्रथम इसके साथ चित्रकारी में आदित्य ने प्रथम, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सांयकालीन सत्र में विज्ञान शिक्षिका अलका भलेइक तथा ललिता कुमारी ने स्वास्थ्य शिक्षा एवं लिंग भेद के विरुद्ध विद्यार्थियों को शिक्षित किया।



