असर विशेष: ये कैसे आदेश? बड़े नहीं छोटे बच्चों की शुरू कर दी खेलकूद प्रतियोगिताएं
हिमाचल में बरसात दिखा रही है अपना रौद्र रूप, टूर्नामेंट किस सुरक्षा आधार पर शुरू हो रहे?

एक तरफ़ हिमाचल में बरसात अपना रौद्र रूप दिखा रही है उधर शिक्षा महकमे के स्कूलों को दिये आदेशों में आख़िर भिन्नता क्यों है ? senior secondary स्कूलों के लिए यह आदेश अलग है और elementary education के लिए अलग है। सवाल ये उठते है कि क्या दोनों विभाग में तालमेल नहीं?

उच्च शिक्षा विभाग ने जहां इस पूरे माह खेलकूद प्रतियोगिता स्थगित करने के आदेश दिये है वही प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के तहत दिये आदेशों के बाद कई जगह खेल कूद प्रतियोगिता शुरू कर दी गई। हालाँकि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने ये आदेश दिए हैं कि जब तक मौसम सही नहीं रहता तब तक खेलकूद प्रतियोगिता नहीं करवाई जाए लेकिन कई जगह प्रतियोगिता शुरू कर दी गई है ।

अब सवाल ये उठ रहे है कि क्या जिस जगह खेलकूद प्रीतियोगिता शुरू हो गई उधर मौसम साफ़ है क्या ?
क्योंकि ये खेल कूद प्रतियोगिता प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत आने वाले स्कूली बच्चों के लिए आयोजित हो रही है अब देखना है कि कितनी सुरक्षा के साथ ये प्रतियोगिता आयोजित हो पाती है क्योंकि ये ब्लॉक लेवल की प्रतियोगिता है और दूर दराज के गाँवँ से स्कूली बच्चे क्योंकि खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने आएंगे
इस प्रकार के विरोधाभासी निर्देश स्पष्ट रूप से दोनों प्रारंभिक तथा उच्च शिक्षा निदेशालयों में परस्पर सामंजस्य की कमी को दर्शाते है जबकि विद्यालय स्तर पर प्रारंभिक तथा उच्च एवम् वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में क्लस्टर प्रणाली लागू कर मानव संसाधन सहित सभी प्रकार के संसाधनों का सामूहिक उपयोग करने के आदेश दिए जा रहे है।
खंड तथा जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं को अगस्त माह में ही करवाने के यह आदेश जिला सिरमौर उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय से जारी हुए है जबकि जिला सिरमौर के शिलाई , संगड़ाह जेसे क्षेत्र पहले भी मौसम को खराबी के कारण प्राकृतिक आपदा को झेल चुके है




