शिक्षा
ख़ास खबर: मात्र एक महीने में तबादलों के आदेशों पर शिक्षा विभाग का यूटर्न

7 मार्च 2025 को अतिरिक्त सचिव शिक्षा के कार्यालय से तबादलों संबंधी आदेश जारी हुए जिसमें म्यूचुअल ट्रांसफर को प्रतिबंधित किया गया परंतु मात्र एक माह से भी कम समय में उच्च शिक्षा निदेशालय ने म्यूचुअल ट्रांसफर के आदेश भी कर दिए
और वह भी राजधानी के क्षेत्र में। शिक्षक शिक्षक संघों की माने तो सरकार के इस यूटर्न से कर्मचारियों मुख्यत शिक्षकों का विश्वास उठता जा रहा हैं जो वर्षों से दूर दराज में फंसे हैं क्या उनका भी कोई ख्याल रखेगा।शिमला के इन आदेशों की चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है

