विशेषशिक्षा

असर इंपैक्ट: स्कूलों में “मैजिक शो” पर रोक

असर न्यूज ने उठाया था मामला, जिलाधीश के आदेश

No Slide Found In Slider.

 

 जिला सिरमौर में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुमित खिमटा ने उप शिक्षा निदेशक के माध्यम से सभी विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि विद्यालय में किसी भी जादूगर को अनुमति नहीं दी जाएगी। यह निर्देश जिलाधीश कार्यालय से पूर्व में 27 मार्च 2023 को जारी किए निर्देशों के विपरीत है। हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने जिलाधीश के नए आदेशों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया है तथा इसे शिक्षा के क्षेत्र मे सुधार का शुभ संकेत माना है।

No Slide Found In Slider.

गौर हो की असर न्यूज ने ये मामला उठाया था।जिसमे स्कूलों में मैजिक शो के बारे में मामला उजागर किया था।

बॉक्स

ऐसे दी गई थी अनुमति

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से और इस वर्ष 27 मार्च 2023 को जिलाधीश सिरमौर के कार्यालय से रेडक्रॉस के नाम से सभी विद्यालय में जादूगर को जादू करने की अनुमति दी गई थी तथा साथ ही निर्देश दिए गए थे कि सभी विद्यार्थियों से ₹20 प्रति विद्यार्थी के नाम से राशि एकत्र की जाए ।

बॉक्स

उठाई आवाज़ 

No Slide Found In Slider.

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ ने  इन निर्देशो का विरोध दर्ज कर विद्यालयो मे जादू दिखाने के निर्देश को निरस्त करने का निवेदन किया था।  प्रवक्ता संघ जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ,महासचिव डॉ आई डी राही, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सतीश शर्मा, संजय शर्मा ,रमेश नेगी, महिला अध्यक्ष सीमा वर्मा ,रमा शर्मा, संध्या चौहान ने पूर्व के निर्देशो पर आश्चर्य व्यक्त किया था कि इस 21वीं सदी में जहां विद्यार्थियों को विज्ञान एवं तकनीकी की शिक्षा दी जानी चाहिए वहां विद्यालय में जादू दिखा कर विद्यार्थियों पर विपरीत असर पड़ेगा तथा इससे दैनिक शैक्षणिक गतिविधियों में भी अवरुद्ध पैदा होगा। जहां हिमाचल प्रदेश में संपूर्ण रुप से प्रारंभिक विद्यालयों में मुफ्त शिक्षा दी जा रही है वहा जादू के नाम से विद्यार्थियों से पैसे लेना किसी प्रकार से भी तर्कसंगत नहीं लगता।।

बॉक्स

ये था कमाई का फेर

संघ के मुताबिक 27 मार्च के आदेश के अनुसार जादूगर को दी गई अनुमति के अनुसार जादूगर को 1 अप्रैल 2023 से 30 अक्तूबर 2023 तक सभी विद्यालयो एवम आई टी आई के लगभग 1 लाख विद्यार्थियो से 20 लाख के करीब राशि एकत्र करनी थी तथा रेडक्रॉस फंड मे मात्र 1 लाख 15 हजार रुपए जमा करवाने थे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close