अब जल्द कोर्ट दरवाजा खटखटाएंगे भाषा अध्यापक

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय विभाग हिमाचल प्रदेश के द्वारा भाषा अध्यापक बैच वाइज का 10 महीने से परिणाम नहीं निकला है।
6 अक्टूबर और 7 अक्टूबर 2020 जिला चंबा भाषा अध्यापक की काउंसलिंग प्रारंभिक उपनिदेशक जिला चंबा के कार्यालयों में से.शिक्षा प्रार(.2)03/ 2019 दिनांक 22 2020 के तहत करवाई गई थी, लेकिन 8 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक जिला चंबा के भाषा अध्यापक बैच का परिणाम नहीं घोषित किया गया ।इससे टेट पास शिक्षक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। अभ्यार्थी आरती, दीप्ति, कुमारी सोनिया, कुमारी निधि, कुमारी सपना, देवी राधा, देवी आरती, देवी मोनिका, श्रीमती कुसुम लता ,आदि ने कहा कि इतना अधिक समय बीत जाने के बावजूद नतीजे ना निकल निकालना उनकी चिंताएं बढ़ा रहा है .विभाग व सरकार द्वारा 10 महीने से भाषा अध्यापकों का परिणाम ना निकालने के कारण भारी रोष है. हैरानी की बात की तब है की विभिन्न श्रेणियों में बैच वाइज नियुक्ति हो रही है चाहे फिर क्यों ना करो ना कॉल ही हो लेकिन एक ऐसी श्रेणी है भाषा अध्यापकों की जिसके साथ विभाग व सरकार भेदभाव कर रहा है!इस श्रेणी के लिए वह इस की नियुक्ति के लिए कोर्ट द्वारा किसी तरह का स्टे की नहीं है. जबकि सरकार के द्वारा नंबर EDH-c-B-( 1) 2/2020, 1-11फरवरी 2020 चल प्रदेश सरकार द्वारा साफ आदेश दिया गया है कि इन भाषा अध्यापकों सहित की नियुक्तियों को पुराने r&p के तहत कर दिया जाए लेकिन अभी तक इन अभ्यर्थियों का कोई परिणाम नहीं निकाला गया इन अधिक अभ्यर्थियों ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के साक्षात्कार ओं के नतीजों के इंतजार में बैठे हैं ।
अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से विशेष आग्रह किया है कि इस भाषा अध्यापकों के परिणाम
निकालने केे निर्देश जल्दी से जल्दी दिए जाएं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय प्रारंभिक उपनिदेशक चंबा, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय व प्रारंभिक उपनिदेशक चंबा इन परिणामों को जल्द से जल्द निकालने के निर्देश जारी करें ताकि अभ्यर्थियों को उनका हक समय से मिल सके नहीं तो यह सब बैच वाइज भाषा अध्यापक अभ्यार्थियों न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को मजबूर हो जाएंगे ।



