शिक्षा

ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों में कर दिए आनन फानन के बदलाव

 

 

  शिक्षकों ने पहले से तय शेड्यूल के अनुसार 26 से 31 दिसंबर की छुट्टियों के अनुसार अपना कार्यक्रम तय कर दिया था और बहुत से शिक्षकों ने इधर उधर जाने के लिए अपनी व्यवस्था बना ली थी 3 जनवरी से 8 जनवरी वाले शीतकालीन छुट्टियों को लेकर शिक्षक खुश नहीं है शिक्षक पुराने वाली छुट्टियां ही चाहते हैं 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

इस बात को लेकर हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र चौहान ने कहा है कि उन्हें हैरानी हो रही है कि 12:00 बजे तक मैं सचिवालय में था और सचिव शिक्षा के कार्यालय में संबंधित ऐसो व अवर सचिव राणा जी से इस संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई और छुट्टियों के सेड्यूल को ना बदलने का अपना पक्ष रखा जिस पर बी ब्रांच के ऐसो तथा अवर सचिव श्री राणा जी ने मुझे आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार की छुट्टियों को बदलने को लेकर किसी तरह की कोई प्रपोजल नहीं है और ना ही अभी तक कोई ऐसी फाइल बनाई गई है तो 1 घंटे के अंदर किसके आदेश से और कैसे यह छुट्टियां बदली गई जो किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराही जा सकती है क्योंकि सभी शिक्षक छुट्टियों के तय शेड्यूल के अनुसार अपना प्रोग्राम बना चुके हैं इसलिए हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ सरकार एवं शिक्षा सचिव के इस निर्णय का विरोध करता है और आनन-फानन में लिए गए इस निर्णय की कड़े शब्दों में निंदा करता है, और साथ में मांग करता है कि पुराने छुट्टियों के शेड्यूल को ही बहाल किया जाए 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close