विविध

हिमाचल सरकार के सकारात्मक बजट से ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मिलेगी मजबूती – डॉक्टर दिनेश कुमार

 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व मीडिया को-ओरडीनेटर/ पैनेलिस्ट व हिमाचल किसान कांग्रेस के वर्तमान जिलाध्यक्ष डाक्टर दिनेश कुमार ने कहा कि इस गम्भीर आर्थिक तंगी से जुझ रहे प्रदेश, जिसे जानबूझकर केंद्र सरकार द्वारा भी विशेष आर्थिक सहायता से अब तक महरूम रखा गया है उस प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने संसाधनो को ध्यान मे रखते हुए मुख्य मन्त्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ‘सूक्खू’ द्वारा प्रस्तुत संतुलित बजट ने सभी वर्गों के हित को साधा है, जिसमे किसान, बागवान, पशुपालक, भेड़पालक, मछलीपालक, दिहाड़ी दार,आउटसोर्स कर्मी, महिला उत्थान, युवाओं को सरकारी सेवा अवसर के अतिरिक्त स्वरोजगार मे भी आर्थिक सहयोग व प्रदेश सरकारी सेवा मे कार्य रत व्यक्तियों के लिए 3% डी ए किस्त और पेंशनरों के लिए चरणबद्ध तरीके से एरियर भुगतान इत्यादि सम्मलित है।
डाक्टर दिनेश कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र और किसान को आर्थिक क्षेत्र मे सुदृढ करने के लिए बजट मे सरकार द्वारा जहां प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए मक्की का समर्थन मूल्य 30 रूपए से 40 रूपए, गेंहू का 40 रूपए से 60 रूपए किया गया है वही पहली बार हल्दी पैदावार को भी समर्थन मूल्य 90 रूपए प्रति किलोग्राम मे शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त गाय के दूध व भैस के दूध के समर्थन मूल्य मे 6 रूपए प्रति लीटर की बढोतरी कर ग्रामीण और किसान पशुपालन व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति को आर्थिक संबल प्रदान किया है यही नही कर्जे के बोझ से दबे किसान को वन टाइम सेटलमेंट का फायदा देते हुए तीन लाख तक के कर्ज पर हुए ब्याज मे 50% सरकार की सहयोग राशि बैंक द्वारा उनकी जमीन को नीलामी से बचाना है। इसके अतिरिक्त हस्तकरघा उद्योग को नई पहचान देने और ग्रामीण क्षेत्र मे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को होमस्टे व होटल बनाने के लिए 4% तक ब्याज अनुदान व जनजातीय क्षेत्र के युवाओं को 5% तक ब्याज अनुदान के अतिरिक्त फूड वैन पर 30% स्वसीडी उपलब्ध करवाना ग्रामीण विकास और आर्थिक स्वलम्बिता की तरफ सरकार का स्वागत योग्य कदम है।
यही नही डिजिटल प्रौद्योगिकी से बागवानी का विकास और सेब की तरह अब लीची, अनार,अमरूद को भी मौसम आधारित फसल बीमा योजना मे सम्मलित करना किसान हितैषी सरकार की पहल भविष्य मे आत्मनिर्भर राज्य की तरफ बढ़ता कदम है ।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close