मिस फ्रेशर- RKMV- 2025 का ताज सजा मिस प्रीत के सर
राजकीय कन्या महाविद्यालय में आज नवागंतुक छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी *अंदाज ए नूर* का आयोजन महाविद्यालय सभागार में किया गया

राजकीय कन्या महाविद्यालय में आज नवागंतुक छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी *अंदाज ए नूर* का आयोजन महाविद्यालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुरिता सक्सेना ने शिरकत की।
उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन छात्राओं के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करते हैं अपनी कला//हुनर को प्रदर्शित करने व निखारने के लिए और एक दूसरे से परिचय बढ़ाने के लिए।राजकीय कन्या महाविद्यालय अपनी छात्राओं को शिक्षा, खेलकूद सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित करता है और हमेशा उनकी कला हुनर को निखारने व प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करता है उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य सभी सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेना सभी के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है ।आज के इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा की दो युवा अधिकारी सुश्री रितिका जिंदल “डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड” और सुश्री गंधर्वा राठौर “स्पेशल सेक्रेटरी पर्सोनल” उपस्थिति रही। इन्होंने छात्राओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इन्होंने कहा अनुशासन के साथ ईमानदारी और परिश्रम करके आगे बढ़े और अपने सपनों को पूरा करें। परिश्रम का कोई भी विकल्प नहीं होता है।
मिस फ्रेशर बनने की इस प्रतियोगिता को चार चरणों में बांटा गया था। ग्लिटरिंग स्टार,डांसिंग दिवा, टैलेंट राउंड और क्वेश्चन आंसर राउंड। सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन तरीके से अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई प्रो. रेवा गुप्ता पूर्व प्राचार्या, सुश्री अंजू श्रीवास्तव आध्यात्मिक मार्गदर्शक व सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री देविका
चौहान ने। गीत, संगीत व विभिन्न शैली की नृत्य प्रस्तुतियों ने सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
विभिन्न चरणों को पार कर * *मिस फ्रेशर- RKMV- 2025 का ताज सजा मिस प्रीत के सर पर,फर्स्ट रनर अप रही अनुष्का, सेकंड रनर- अप सुजल सिंगटा,मिस कॉन्फिडेंट हर्षा देवटा,मिस टैलेंटेड अक्षिका जिंटा चुनी गई।*
महाविद्यालय सभागार में हुए इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए। बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्या डॉ. अनुरिता सक्सेना ने विजयी छात्राओं को बधाई दी और शुभकामनाएं दीं।




