शिक्षा

वार्षिक परीक्षाओं में होगी 30% पाठयक्रम में कटौती

 

राजकीय सी० एण्ड वी० अध्यापक ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत 5+3+3+4 पद्वति को लागू करने पर हि० प्र० स्कूल शि० बोर्ड के अध्यक्ष डा०सुरेश सोनी का आभार प्रकट किया है। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि इस व्यवस्था की शुरूआत शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए सेकैंण्ड्री स्टेज की कक्षाओ नवीं से बारहवी कक्षा से की है। नवीं से बारहवीं कक्षा तक की परीक्षा 2021 में टर्म -1 और टर्म -2 के आधार पर ली जाएगी। ये परीक्षाएं नवम्बर 2021 और मार्च 2022 में होगी। इसमें इन सभी कक्षाओ के पाठ्यक्रम में 30% कटौती कर दी गई है। इन कक्षाओ का 50% पाठयक्रम नवम्बर माह 2021 में तथा शेष 50% पाठयक्रम मार्च 2022 की वार्षिक परीक्षा में आएगा। लेकिन इससे पूर्व बच्चों को वार्षिक परीक्षा में पूरे पाठयक्रम से प्रश्न आते थे लेकिन अब झ्स मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षा में शेष बचे 50% सलेब्स से ही प्रश्न आएगें। नवीं से बारहवीं कक्षा तक के बच्चे अब वार्षिक परीक्षा के लिए शेष बचे 50% सलेब्स की ही तैयारी करेगें। नई शिक्षा नीति के प्रावधान के अनुसार अब नवीं से वारहवीं कक्षा तक सेमेस्टर प्रणाली की शुरुआत हो गई है। प्रदेश के सभी स्कूलों में अब साल के दो बार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ही नवीं से बारहवीं तक की परीक्षाएं लेगा। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने हि० प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा० सुरेश सोनी से आग्रह किया है कि अब ऐलिमैन्ट्री स्टेज पर 5+3+3. पद्धति को भी शीघ्र लागु किया जाए। ताकि नई शिक्षा नीति का लाभ सभी बच्चो को मिल सके।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close