शिक्षा

प्रधानाचार्य के पद पर प्रवक्ताओं का पदोन्नति कोटा बढ़ाने की घोषणा को शीघ्र लागू करे शिक्षा विभाग

 

 

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से  मुख्यमंत्री  द्वारा प्रधानाचार्य के पद पर प्रवक्ताओं का पदोन्नति कोटा बढ़ाने की घोषणा को शीघ्र लागू करने का निवेदन कोया हें। जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्ड़ीर, जिला महासचिव आई डी राही, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र नेगी,राज्य सलाहकार रमेश नेगी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष वीजय वर्मा , मुख्य सलाहकार सतीश शर्मा, अध्यक्ष समन्वय संयुक्त समिति संजय शर्मा,महिला विंग अध्यक्षा रमा शर्मा ,प्रेस सचिव भावना साथी आदि ने संयुक्त बयान में कहा की मुख्यमन्त्री महोदय ने प्रवक्ता संघ के वर्ष 2018 में पालमपुर में आयोजित राज्य अधिवेशन की अध्यक्षाता करते हुए पदोन्नति हेतु प्रवक्ताओं की बढ़ती संख्या के अनुरुप कोटा बढ़ाने की घोषणा की । संघ का मानना हें कि मुख्यमन्त्री की घोषणा सरकार की घोषणा होती हें तथा शिक्षा विभाग उसे पुरा करने के लिय वाध्य हें।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

प्रवक्ता संघ ने आश्चर्य व्यक्त किया कि शिक्षा विभाग घोषणा के तीन वर्ष बाद भी इसे लागू नही कर पाया। संघ अध्यक्ष ने शिक्षा निदेशक से प्रश्न पुछा कि क्या विद्यालय प्रवक्ताओं को उपनिदेशक अथवा संयुक्त निदेशक या महाविद्यालय प्रधानाचार्य पद के लिय सीधा फीडिंग केडर माना जाता हें यदि नही तो स्नातक शिक्षक प्रधानाचार्य पद का फीडिंग केडर केसे ? यदि यही प्रक्रिया हें तो प्राथमिक शिक्षको से लेकर सभी शिक्षको को शिक्षा विभाग में विश्वविद्यालय के प्राध्यापको तक के पदो का फीडिंग केडर माना जाये क्योंकि 10% प्राथमिक शिक्षक भी स्नातक शिक्षक पद पर पदोन्नत होते हें । प्रवक्ता संघ यह भी प्रश्न पूछता हें कि क्या मुख्यमन्त्री की घोषणाओं को लागू करने के लिय अन्य विभागो में भी सम्बंधित कर्मचारियों की बेठ्के आयोजित कर सलाह मांगी जाती हें यदि नही तो शिक्षा विभाग में यह नई परम्परा क्यों लागू की जा रही हें। संघ ने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग जानबूझ कर इस मुद्दे को टालने के उदेश्य से इस विषय पर विभिन्न शिक्षक संघो एवं गेर शिक्षक संघो से वार्तालाप कर रहा हें जिनका इस पदोन्नति से कोई सारोकार नही इस प्रकार का रवेया केवल माननीय मुख्यमंत्री महोदय की साख को गिराने का प्रयास हें अत प्रवक्ता संघ ने आगाह किया की यदि शिक्षा विभाग का यही ढुलमुल रवेया रहा तो प्रवक्ता संघ संघर्ष करने से भी गुरेज नही करेगा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close