मशोबरा स्कूल में विद्यार्थियों ने लगाई बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रदर्शनी”*

आज दिनांक 27 अप्रैल 2024 को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा बेकार की पड़ी हुई वस्तुओं से आकर्षक सामग्री तैयार करके प्रस्तुत किया गया।

इस प्रदर्शनी का आयोजन हिमकॉस्टे के तत्वाधान में विद्यालय की मोनाल इको क्लब इकाई द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के इको क्लब प्रभारी श्री दीपक शर्मा व सह प्रभारी श्रीमती रीता आज़ाद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्लास्टिक से हो रही पर्यावरण प्रदूषण के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा की प्लास्टिक कचरे से फैलता प्रदूषण वातावरण को नष्ट कर रहा है,
धरती पर प्लास्टिक की वस्तुओं का संचय मनुष्य, वन्य जीवों व उनकी आवास पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर अनीता गुप्ता जी ने प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई वस्तुओं का अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई इन उपयोगी वस्तुओं की जमकर सराहना करते हुए समाज में प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने और बेहतर वेस्ट मैनेजमेंट के जरिए प्रदूषण पर नियंत्रण करने की पहल का आहवाहन किया। अगर हम थोड़ी सी कोशिश करें तो चीजों का बेहतर तरीके से निस्तारण करके पर्यावरण में सहयोग दे सकते हैं। इस अवसर पर इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा कचरे से बनाई गई बेहतर वस्तुओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
जिसमें कनिष्ठ वर्ग में आठवीं कक्षा की रामकली ने प्रथम , आठवीं कक्षा की सुमन ने द्वितीय व छठी कक्षा की अदिति ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं सेकेंडरी वर्ग में दसवीं कक्षा की प्रियंका व साथियों ने प्रथम , नौवीं कक्षा की निशा व साथियों ने द्वितीय व दसवीं कक्षा की कृति व सोनिया ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया तथा वरिष्ठ वर्ग में 12वीं कक्षा की जानवी ने प्रथम, 12वीं कक्षा की ही प्रभजोत ने द्वितीय और महक व साथियों ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक वह अध्यापिकाएं उपस्थिति रहीं।




