विविध

आईजीएमसी में कर्मचारियों की मांगों पर किया विचार

शिमला के लोकल विधायक श्री हरीश जनारटा ने की आई जी एम सी प्रशासन और आई.जी.एम.सी एवं दंत चिकित्सालय कर्मचारी महासंघ के कर्मचारियों के साथ बैठक जिसमें कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर उन्हें अवगत करवाया यह वही सम संख्याएँ है जिन को लेकर कुछ दिनों पहले आई.जी.एम.सी एवं दंत चिकित्सालय के समकक्ष भिन्न-भिन्न केटेगरी के प्रधान व महामंत्रयो ने अपनी अपनी सम समस्याएं रखी थी जिसको लेकर कर्मचारी महासंघ के प्रधान प्रधान श्री हरिद्र सिंह मैहता व महामंत्री हनिश ने उन सब कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सरकार तक पहुंचाने की बात कही थी
दो दिन पूर्व भी जब स्वास्थ मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल्य जी ने अचानक आई.जी.एम.सी का दौरा किया था उस दिन भी संघ ने अपने कर्मचारियों की समस्याओं को स्वास्थ्य मंत्री के समकक्ष रखा था उन्होंने भी इन सब की जाईज मांगो को अच्छे से सुन कर अवश्य ही उन समस्याओं का समाधान करने की बात कही थी
आज भी लोकल विधायक ने कर्मचारियों की भारी कमी बसों को लेकर भिन्न-भिन्न समस्याओं को सुनते हुए जल्द से जल्द मुख्यमंत्री से एक मिटिंग करवा कर साथ में आई.जी.एम.सी प्रशासन व आई.जी.एम.सी एवं दंत चिकित्सालय कर्मचारी महासंघ के सदस्यों को अपनी बात कहने का पूरा पूरा मौका दिया जाएगा व उनकी समस्त समस्याओं का निराकरण किया जाएगा जिससे के वह अपनी सेवाएं देकर इस संस्थान को ऊचाईयों में पहुंचाएगा जिसका सीधा सीधा फायदा दूर दराज से आए हुए गरीब मरीज़ों को भी मिलेगा

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close