हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ ने रखा पेंशनरों का पक्ष, जे.सी.सी. बैठक जल्द बुलाने की अपील

दिनांक 9 जनवरी, 2026 को हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष के.सी.गौतम की अगुआई में पेंशनरों की लम्बित मांगों एवं अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री जी से शिमला सचिवालय में मिला ।

शिष्टमंडल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को पेंशनरों की लम्बित मांगों वारे विस्तार से अवगत करवाया गया व उनसे शीघ्र पेंशनर्ज़ जे.सी.सी. की बैठक आयोजित करने का आग्रह किया गया। संघ की ओर से पेंशनरों की लम्बित मांगों वारे उन्हें मांग पत्र भी सौंपा गया। मांग पत्र में पेंशनरों को पेंशन संशोधन पर मिलने वाली तमाम वकाया राशि का भुगतान किया जाना, महंगाई भत्ता की देय समस्त किस्तें व जारी हो गई किस्तों का लम्बित वकाया , चिकित्सा भत्ता में बढ़ौतरी, पेंशन भत्ता को मूल पेंशन में शामिल करना, जे.सी.सी. की बैठकों का आयोजन, कैश-लैस चिकित्सा पद्धति शुरू करना, एल.टी.सी. की सुविधा प्रदान करना, कम्युटेशन कटौती की अवधि घटाकर 10 वर्ष 8 महीने करना आदि मांगें शामिल हैं।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को ध्यानपूर्वक सुना व आश्वासन दिया कि सरकार पेंशनरों की लम्बित आर्थिक मांगों वारे शीघ्र सहानुभूतिपूर्वक विचार करके पूरा करेगी । उन्होंने शिष्टमंडल को वताया कि इस वित्तीय वर्ष में सरकार 70-75 के सभी वकाया का पेंशनरों को भुगतान कर देगी और वाकी मांगें अगले वित्तीय वर्ष में पूरी करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर माननीय मुख्यमंत्री जी को दिनांक 29 मार्च, 2026 को पेंशनर भवन, हमीरपुर में संघ स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के सम्बन्ध में निमन्त्रण पत्र भी दिया गया।
शिष्टमंडल में प्रदेशाध्यक्ष के.सी. गौतम के अतिरिक्त मुख्य संरक्षक योग राज शर्मा, मुख्य सलाहकार हरनाम सिंह ठाकुर, मु. संगठन सचिव प्रशोतम दास शर्मा, मण्डी प्रधान वली राम ठाकुर, शिमला प्रधान हुक्म चन्द शर्मा, चम्बा प्रधान शिव कुमार कौड़ा, ऊना प्रधान राम कुमार मखन, विलासपुर प्रधान रत्न डोगरा, सोलन संयोजक गीता राम ठाकुर, नादौन प्रधान जगदीश चन्द शर्मा (कारगू), सलाहकार अवनीश कुमार, स्टेट मुख्यालय सचिव लेख राम पाल, ऊना महासचिव देव राज शांडिल, चम्बा कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह अरोड़ा, प्रवक्ता राम रत्न वर्मा, मण्डी उपप्रधान हेम सिंह ठाकुर, अम्ब प्रधान कैलाश चन्द, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य झावे राम, मण्डी ज़िला कोषाध्यक्ष मोहिंद्र गुप्ता, निरमण्ड महासचिव श्याम चन्द, सह सचिव जिया लाल, सदस्य वेद ठाकुर, शिमला महासचिव दिनेश गौतम सहित 25 पदाधिकारी शामिल रहे , जिनका भी पेंशनरों का पक्ष रखने में पूरा सहयोग रहा ।
के.सी.गौतम, प्रदेशाध्यक्ष




