विविध

बाल आश्रम टुटीकंडी ओर शिशु गृह का औचक निरीक्षण

आज दिनांक 17 फरवरी को जिला बाल कल्याण समिति शिमला की अध्यक्ष श्रीमति संतोष शर्मा व समिति के सदस्य श्रीमति निधि चौहान, श्रीमति किरण बाला ने बाल आश्रम टुटीकंडी ओर शिशु गृह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति ममता पॉल भी मौजूद रहीं।

इस मौके पर जिला बाल कल्याण समिति शिमला की अध्यक्ष श्रीमति संतोष शर्मा ने शिशु गृह के बच्चों के साथ स्नेहिल वार्तालाप किया। उन्होनें इस दौरान बाल आश्रम टुटीकंडी ओर शिशु गृह स्टाफ के सदस्यों से बच्चो के बारे में जानकारी ली। उन्होनें कहा कि वह और उनके सदस्य कार्य के प्रति तत्पर रहेंगे । माननीय मुख्यमंत्री श्रीसुखबिंदर सिंह सुक्खू ने जो निराश्रित बच्चों को सहारा दिया है और उन्हे चिल्ड्न ऑफ द स्टेट का दर्जा दिया है उससे निस्हाय बच्चे स्वयं को निराश्रित न समझकर साहसी बन रहे हैं। उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है जिसने इन बचों को अपनाया है। प्रदेश सरकार ने बच्चो के उत्थान के लिए विशेष तौर पर सुखआश्रय योजना भी चलाई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उन्होनें इस दौरान बाल आश्रम परिसर के अन्न भंडार, पुस्तकालय, डॉरमेटरी, सिक रूम, टॉयलेट इत्यादि का निरीक्षण किया। श्रीमति संतोष शर्मा ने जिला बाल कल्याण समिति शिमला के अध्यक्ष पद अपना पदभार संभाल लिया है और उनके साथ नवनिर्वाचित सदस्य श्रीमति, किरण शर्मा, किरण बाला और उषा राठौर ने भी अपना पदभार संभाल लिया ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close