विविध
सार्वजनिक मंच पर माफी मांगे विक्रमादित्य

विनोद शर्मा महासंचिव, जिला शिमला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का कहना है किविक्रमदिय सिंह द्वारा कर्मचारियों के विरुद्ध जो बयान दिया है उसका हम पुरज़ोर विरोध करते है और उन्हें
बताना चाहते है कि कर्मचारी अधिकारी एवं अध्यापक लोकन्तत्र का सम्मान करते है एवं सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो उन के द्वारा बनाई गई नीति नियम का पालन करते हुए योजनाओ को अमलीजामा पहनाने का कार्य करते है । आज प्रदेश भर का कर्मचारी विक्रमदिय के बयान से आहत हुआ है उन्हें बहुत ठेस पहुँची है और अपने को डरा हुआ महसूस कर रहा है । सार्वजनिक मंच पर माफी मांगे अन्यथा गभीर परिणाम भुक्तने को तैयार रहे ।
विनोद शर्मा महासंचिव
: जिला शिमला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ


